Diary Ke Panne

रविवार, 2 जनवरी 2022

Don't look up

02 -jan -2022 
शाम 6.00 बजे


कैसा हो अगर आपको पता चले कि ठीक 6 माह बाद पृथ्वी से एक बड़ा सा कॉमेट टकराएगा और पूरी पृथ्वी तबाह हो जाने वाली है?? क्या आपकी दिनचर्या ठीक वैसी ही होगी जैसी अभी है?? या कुछ बदल जाएगा?

आज एक कमाल की  फ़िल्म देखी Don't Look Up जिसका सेंट्रल आईडिया यही है ।। एडम मैके कि इस फ़िल्म में जेनिफर लॉरेंस केट डीबीएस्की के किरदार में हैं जो अपनी PhD कर रही हैं लिओनोर्दो डिकॉप्रियो के अंडर जो डॉक्टर रैंडल मैंडी बने हैं (एस्ट्रोनॉमर)।


अपनी रिसर्च के दौरान केट पाती हैं कि एवेरेस्ट के आकार का एक कॉमेट बहुत तेज़ गति से पृथ्वी की कक्षा की ओर बढ़ा चला आ रहा है और इस खोज के चलते ही कॉमेट का नाम उसकी खोज कर्ता के नाम पर "डीबीएस्की" रख दिया जाता है ।।


 अपने प्रोफेसर के साथ मिलकर वो गणना करती है तो पता चलता है कि अधिक से अधिक छः माह में ये कॉमेट पृथ्वी से टकरा जाएगा । दोनों की हालत खराब हो जाती है। उनके लिए बाकी सारी बातें जैसे एग्जाम में किसके क्या मार्क्स आए हैं , रिलेशनशिप में क्या हो रहा है, कौन चीफ जस्टिस बनने वाला है वगैरह वगैरह बेमानी हो जाती हैं।।


फ़िल्म को देखते हुए मैं सोचने लगा कि क्या ये बात हममें से हर एक के लिए सही नहीं है? क्या हम सब जल्द ही विदा नहीं हो जाने वाले।। ये पृथ्वी कितने साल रहेगी ये हमें नहीं  पता लेकिन ये तो 100℅ तय है कि आने वाले पचास सौ सालों में इस ब्लॉग को लिखने वाला , पढ़ने वाले और नहीं पढ़ने वाले भी विदा हो जाएंगे ।।

जॉन एलिया साहब ने कहीं लिखा है:

कितनी दिलकश हो तुम, कितना दिल-जू हूँ मैं
क्या सितम है कि हम लोग भी मर जाएंगे

बस अगर ये ख्याल दिल में रहे कि जीवन क्षणिक है तो आस पास घटने वाली हर घटना बेमानी हो जाएगी और नन चियोनो की तरह एक ही झटके में निर्वाण हाथ जोड़े सामने खड़ा होगा।। 

एक क्षण को ये ख्याल ठीक से समझ आ गया तो एक क्षण में पूरा जीवन बदल सकता है।।

मेरे देखे इस दुनिया में जानने योग्य केवल दो ही चीजें हैं मनुष्य मन भीतर और अनंत ब्रह्मांड बाहर।। इन दोनों का चिंतन अध्ययन और मनन करते रहें फिर जीवन में घटने वाली छोटी बड़ी बातें विचलित नहीं कर सकेंगी ।। ऐसी घटनाओं के सामने आने पर हम भी  मुस्कुरा ही उठेंगेऔर कहेंगे "परवा ईल्ले"।।

-MJ


पुनश्च : पिछले कुछ वर्षों में ब्लॉग पर कम ही एक्टिव रहा हूँ ।। थोड़ा बहुत फेसबुक पर लिखता रहा ।। अब यहां बने रहने का मन है।।


8 टिप्‍पणियां: