Read the rich thoughts and life experience of renowned law scholar, social media influencer and the most in demand law educator of India "MJ Sir"
Diary Ke Panne
रविवार, 30 अप्रैल 2017
द मोस्ट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्लेस ऑफ़ द वर्ल्ड- जोधपुर
वर्ष 2014
के विश्व के अति विशेष स्थानों (द मोस्ट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्लेसेज़ ऑफ़ द
वर्ल्ड) की सूची में प्रथम स्थान पाने वाला शहर...बेहतरीन लोगों का शहर... एक ऐसा शहर जहां अल्प वर्षा के चलते पानी की किल्लत तो है लेकिन लोग पानी बेचने की जगह "जल सेवा" करना पसंद करते हैं..... एक ऐसा शहर जो विश्व की जानी
मानी हस्तियों विशेषतः ब्रैडपिट, एंजेलिना
जोली, बिल गेट्स आदि का favourite डेस्टिनेशन
है, जोधपुर नाम से जाना जाता है .
जोधपुर राजस्थान का दूसरा
सबसे बड़ा शहर है। इसकी जनसंख्या 10 लाख के पार हो जाने के बाद इसे राजस्थान का दूसरा
"महानगर" घोषित कर दिया गया था। यह शहर थार के रेगिस्तान के बीच अपने ढेरों
शानदार महलों, दुर्गों और मन्दिरों वाला प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। जोधपुर
में रहने के दौरान इसे करीब से जानने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ. पुराने जोधपुर की संकरी
गलियों में जो नीले मकानों से घिरे हुए
हैं, बाइक से और पैदल भी बहुत भटका हूँ .
वर्ष पर्यन्त चमकते सूर्य
वाले मौसम के कारण इसे "सूर्य नगरी" भी कहा जाता है। यहां स्थित
मेहरानगढ़ दुर्ग को घेरे हुए हजारों नीले मकानों के कारण इसे "ब्लू सिटी "
के नाम से भी जाना जाता है । मकानों को नील रंग से पुतवाने का एक कारण ये बताया
जाता है कि चूना एंटीबैक्टीरियल होता है और नीला रंग गर्मी के दिनों में ठंडक
प्रदान करता है.
सूर्य नगरी के नाम से
प्रसिद्ध जोधपुर शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे छितर के
पत्थरों से होती है, पन्द्रहवी शताब्दी का विशालकाय मेहरानगढ़ दुर्ग , पथरीली
चट्टान पहाड़ी पर, मैदान से 125
मीटर ऊंचाई पर विद्यमान है। आठ द्वारों व अनगिनत बुजों से युक्त यह शहर दस
किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा है।
जोधपुर को राजस्थान की न्यायिक राजधानी
कहा जाता है, राजस्थान का उच्च न्यायालय भी जोधपुर में ही स्थित है। जोधपुर
पुरे विश्व से जुड़ने के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी मौजुद है।
मुख्य दर्शनीय स्थलों में मेहरानगढ़
दुर्ग, जसवंत थड़ा, उम्मैद महल, सरदार मार्केट, घंटा घर, राजकीय संग्राहलय,
कायलाना झील आदि मन मोह लेने वाले हैं.
वाकई में जोधपुर अपने आप में एक बेमिसाल
शहर है.......
- मनमोहन जोशी “MJ”
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें