पिछले दो दशकों में अलग अलग विधाओं से जुड़े कई सेलिब्रिटीज़ से मिलने का सुअवसर मिला है… राजस्थान प्रवास के दौरान संगीत और साहित्य जगत के मूर्द्धन्य कलाकारों से मिलने का अवसर मिला और मध्य प्रदेश प्रवास में सिनेमा साहित्य और टीवी जगत के सेलिब्रिटीज़ से… और ये कहने में मुझे ज़रा भी संकोच नहीं है कि इन सभी में यदि सबसे बेहतरीन व्यक्तित्व के मालिक कोई हैं तो वो हैं श्री सुरेन्द्र पाल जी.
बड़ा कलाकार होना, अच्छा कलाकार होना और अच्छा व्यक्ति होना ये सब अलग अलग बातें हैं लेकिन अगर ये सारी बातें किसी एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का हिस्सा हों तो उन्हें आप “सुरेंद्र पाल” नाम दे सकते हैं.
जैसा कि उनसे हुई लंबी बातचीत से पता चला
कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1984
में की थी. आप कई सुपरहिट फिल्मों जैसे खुदा गवाह, सहर और
जोधा अकबर में अपने काम के लिए सराहे गये और टेलीविजन धारावाहिकों जैसे वो रहने
वाली महलों की, लेफ्ट राइट लेफ्ट और विष्णु पुराण में काम
किया…टीवी पर उनकी सबसे उल्लेखनीय भूमिकाओं में से एक रामसे
ब्रदर्स द्वारा निर्मित ज़ी हॉरर शो के एपिसोड साया में विक्रांत जब्बार की भूमिका
भी थी..
विराट करियर में अनगिनत भूमिकाओं को अमर
कर देने वाले आदरणीय सुरेंद्र पाल सर को आज भी याद किया जाता है महाभारत में निभाए
गए उनके “द्रोणाचार्य” के किरदार के लिए और
शक्तिमान के “किल्विश” के लिए.
बेहतरीन अभिनेता होने के साथ - साथ उनसे
मिलकर एहसास हुआ कि विनयी हो जाना विद्वान होने का आवश्यक गुण है.
✍️एमजे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें